खबर गाजीपुर जिले से है। जहां नन्दगंज नेशनल हाइवे पर मनीष यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका मीनू यादव एवं राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या लव ट्राइंगल में हुई थी।
ALSO READ दामाद की पिटाई से ससुर से मौत

यह घटना नन्दगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव के पास हुई थी । जहां हाइवे किनारे लहूलुहान हालत में मनीष यादव का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त भांवरकोल क्षेत्र के मनीष यादव के रूप में किया गया । मनीष की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी प्रेमिका मीनू यादव व दूसरे प्रेमी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों ने लोहे की रॉड से मारकर की मनीष की हत्या की थी । और युवक की हत्या कर हाइवे किनारे शव फेक दिया था ।बताया जा रहा है कि मृतक का मीनू यादव नामक युवती से प्रेम सम्बन्ध था । जो प्रेमिका मीनू यादव ने मृतक से सम्बन्ध तोड़ कर दूसरे युवक राजेश यादव से प्रेम सम्बन्ध बना लिए थे ।

जिसका मृतक मनीष विरोध कर रहा था ,और युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। ऐसे में युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची । दोनों मृतक को बहला फुसला कर नन्दगंज क्षेत्र में ले आये, और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी । जिसमें आज पुलिस ने युवती मीनू यादव और उसके प्रेमी राजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।