PM MODI : वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी और दे दी 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी

लोकसभा चुनाव होने में अब 10 महीने से भी कम वक्त बचा है ऐसे में इससे पहले पीएम मोदी लगातार जनता को रोजगार की सैगात दे रहे हैं। इसी क्रम में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हुए युवाओं को पीएम मोदी ने रोजगार का तोहफा दिया है।

ALSO READ Jalaun : पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी, बदमाशों से मुठभेड़

आज देशभर के 44 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। इस दौरान, उन्होंने 70 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे। नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा- आज देश के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। आपलोग पूरी ईमानदारी से कम कीजिए, लोगों के हित और विकास के लिए काम कीजिए, जनता ईश्वर का रूप होती है। उनके लिए प्रणाली को सुगम बनाइए। आगे उन्होंने यह भी कहा कि भारत 9 सालों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और बहुत ही जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *