पीलीभीत-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को गोली मारकर युवक ने खुद भी कर लिया सुसाइड

संदिग्ध परिस्थितियों में पहले युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर युवक ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। गोली लगने से युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ हुई दो मौतों की घटना गांव में मातम छा गया।

ALSO READ- क्या हुआ जब एसपी कौशाम्बी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीडन का आरोप..

वही दो मौतों से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ,सीओ सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँच गया। फिलहाल सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के बाद युवक और युवती के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


घुघचाई थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया निवासी अर्चना अपनी सहेली के साथ मंगलवार सुबह खेत पर धान की रोपाई करने जा रही थी।अचानक पड़ोस में रहने वाला मंजीत तमंचा लेकर निकला और उसने लड़की की सहेली को धक्का देकर युवती सीने में गोली मार दी। इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक मंजीत ने अपने घर मे जाकर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना को लेकर इलाक़े में सनसनी फैल गई। एक साथ दो लोगों की मौतो की घटना से पूरा गांव दहल उठा। अचानक हुई वारदात को लेकर गांव में खलबली मच गई। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त और इंस्पेक्टर घुंघचाई मदन मोहन चतुर्वेदी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। प्रेम प्रसंग को लेकर वारदात होने की आशंका है। मामले के पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल युवक और युवती की मौत के बाद दोंनो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *