सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे.तब वो ऐसे दिखते थे.
ALSO READ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रिश्चियन स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप क्रिस्चियन फादर ने कहा आरोप निराधार

एक भगवान की नॉर्मल तस्वीर है, जबकि एक अन्य तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए ज्यादातर लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है. वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे.वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं और इंटेलिजेंस के ऊपर निशाना साध रहें हैं।

आइये हम आपको बताते है कि लोग किस तरीके से निशाना साध रहे हैं। एक सोशल हैंडलर लिखा कि भगवान राम तो श्याम रंग सलोने से थे फिर?? मतलब AI वालों यह चित्र का निर्माण शास्त्रो मे वर्णित ऐतिहासिक तथ्यो को बिना स्टडी अध्ययन किये बिना बना दिया,,? यानी AI को बेहतरीन से बेहतरीन फोटो बनानी थी बस न कि सत्य, 21 वर्ष में दाढ़ी मूँछ तनिक सा भी नहीं आई..? किसी सॉफ्टवेयर की दम नहीं है हमारे भगवान की फ़ोटो बना दे। कोटि सूर्य बराबर जिनकी कांति थी वह भला किस कैमरे की पकड़ में आएंगे। अपने भीतर झाँकिए वहीं मिलेंगे। कल से देख रहा हू सोशियल मिडिया मे कुछ लोग अंधाधुंध वाइरल कर रहे है, हद है मतलब कुछ भी, आपकी आस्था का नेतृत्व AI कर सकता है पर क्षमा करें मेरी आस्था का नेतृत्व वाल्मिकी रामायण और तुलसी मानस कर रहा है।