झूठा लाभ दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ लाॅज में किया दैहिक शोषण

राजनांदगांव पुलिस ने दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोप है कि योजना का झूठा लाभ दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ लाॅज में दैहिक शोषण किया गया।

ALSO READ Lucknow : मन की बात कार्यक्रम, 104वें एपिसोड का हुआ प्रसारण 

आरोपी पूर्व में भी बलात्कार के प्रकरण में सजा होनेे से 9 साल जेल में रहा था।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है, आरोपी का नाम खेमचंद मारकण्डे जो बैगाटोला निवासी है। पीड़िता ने 26 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह दाहिने पैर से दिव्यांग है।18 अगस्त को 10 से 11 बजे के बीच अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट राजनांदगांव में नोनी योजना का फार्म भरकर वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया और उनके पिता से मेरे दिव्यंगता के बारे में जानकारी लेकर बोला कि मैं तुम्हारी लडकी को दिव्यंगता का एवं मनरेगा का लाभ दिलवा दूंगा मेरे साथ भेज दो और कुछ लडकियों का फोटो निकालकर दिखाते हुए बोला कि इन्हे भी लाभ दिलवाया हुॅ और मुझे व मेरे पिता को विश्वास दिलाकर मुझे अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर राजनांदगांव लाया और केन्द्रीय बैंक में पैसा निकालने बोला पैसा नही निकलने पर मुझे मेरे घर ले जाकर छोडा दूसरे दिन 19 अगस्त को सुबह हमारे घर आकर मुझे व मेरे पिता को पुनःविश्वास दिलाकर मुझे अपने साथ मोटर सायकल से राजनांदगांव लेकर आया और फार्म भरना है कहकर पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगाव स्थित लाॅज के रूम में ले जाकर मेरे साथ मेरे मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती दैहिक शोषण (बलात्कार)किया और किसी को बताने पर चाकू दिखा कर मेरे को एवं मेरे माता पिता को जान से मार दूँगा,की धमकी देकर मेरे गांव में स्कूल के पास छोड़कर चला गया।घर जाकर घटना की जानकारी अपने परिजन को बताने पर इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज ले जाया गया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 342, 376 (2) (एन), 506 (बी) भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है।थाना व सायबर सेल की सयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना घुमका क्षेत्र से संदेही को हिरासत में लिया।आरोपी खेमचंद मारकण्डे से पूछताछ पर अपना अपराध स्वीकार किया गया।सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि दिव्यांग पीड़िता के शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर बताए गए हुलिए और नाम के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।4 घंटे के अंदर पुलिस टीम को सफलता मिली है आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी पूर्व में भी बलात्कार के प्रकरण 9 साल का सजा काटकर अभी हाल में ही जेल से छुटा था।वहीं घटना को जिस लॉज में अंजाम दिया गया,उसके लाॅज संचालक के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है और पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *