मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं. वैसे वैसे चुनावी अखाड़े सजते जा रहें है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. ट्विटर वॉर से मामला कब पोस्टर वॉर पर आ गया पता ही नहीं चला.
ALSO READ KAUSHAMBI: हिंदुओं का आरोप हमारी जमीन को लगातार वर्ग विशेष के लोग कर रहें है कब्जा

फिलहाल एमपी में पोस्टर वॉर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. दोनों पार्टियां विवादित पोस्टर लगाकर निशाना साधने में लगी हुई है. वहीं अब इस पोस्टर वॉर के बीच ऑनलाइन पेमेंट कंपनी PhonePe ने ऐतराज जताया है.फोन पे कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से MP कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि ”बिना परमिशन लिए हमारा लोगो आपने इस्तेमाल किया है. जबकि ये लोगो हमारी कंपनी का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. किसी को भी हमारे लोगो इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फोन पे अगर शिकायत करती है तो हम कार्रवाई करेंगे इसके साथ ही गृहमंत्री ने मीडिया को वे फोटो और वीडियो भी दिखाये… जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता फ़ोन के लोगो हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चिपका रहे है..