बुधवार अंजड क्षेत्र से युट्युब पर विडियो लाइक करने और होटलों को रेटिंग देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दरअसल अंजड निवासी युवाओं से धोखाधड़ी होने की जानकारी मिल रही है .
ALSO READ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट का किया शुभारम्भ

इन साइबर अपराधों ने अनेकों लोगों के खातों पर होल्ड भी लगवा दिया है। दरअसल लोगों के पास कम समय में ज्यादा रूपये कमाने और केवल युट्युब पर विडियो लाइक करने और होटलों को रेटिंग करने का काम करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज भेजे जा रहे हैं और उन्हें प्रलोभन देकर पहले कुछ रूपये देकर अपने जाल में फंसाकर ओर लाभ कमाने के नाम पर उनसे बड़ी रकम जमा करवा ली जाती है। फिर इन लोगों के द्वारा रकम जमा नहीं करवाने पर संबंधित लोगों के खातों पर होल्ड लगा दिया जाता है। ऐसे में यह लोग कर्ज में फंस चुके हैं। वहीं पीड़ित लोगों द्वारा लोकलाज ओर परिवार के डर के कारण पुलिस को शिकायत भी दर्ज नहीं करा रहे हैं।
REPORT BY
शुभम जायसवाल ठीकरी