परसवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर उठे विवाद के बाद आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने मोर्चा संभाला… उन्होंने राम मंदिर में कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर व्यापारी संघ, गायत्री परिवार और अन्य संगठनों के साथ बैठक की… जिसमें विधानसभा के सभी लोगों को न्योता देने का निर्णय हुआ…
ALSO READ-CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी
उन्होंने मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि पेसा एक्ट का पालन नहीं किया गया… मैं बताना चाहता हूं कि कार्यक्रम में अभी समय है, मंजूरी मिलने के बाद ही कार्यक्रम होगा… ये भी कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में चंदा लिया जाएगा… लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि किसी से कोई चंदा नहीं लिया जाएगा और न ही पर्ची काटी जाएगी…क्षेत्र के लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि यहां के आदिवासी समुदाय को वनवासी कहा गया है… कार्यक्रम का नाम ही ‘वनवासी रामकथा’ है, जिसने भगवान राम के वनवास के दौरान पुरुषोत्तम राम बनने की कथा सुनाई जाएगी…