पन्ना में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है…तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गईं…सबसे ज्यादा नुकसान अमानगंज तहसील के किसानों को हुआ है…जहां पर अधिकतर किसानों की फसलें खेतो में कटाई के लिए पककर तैयार खड़ी थीं…
ALSO READ-
तो कुछ किसानों की फसलें खलिहानों में रखी थीं…जो बारिश से भींग गई औऱ ओलावृष्टि में नष्ट हो गई…वहीं गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री से किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है…