पलेरा के ग्राम पंचायत सैपुरा में एक शादीशुदा महिला पर सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी…महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है…
ALSO READ-मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की 71704460 की संपत्ति हुई कुर्क
महिला के परिजनों का कहना है कि,आरोपी ने पहले महिला के सामने प्यार का इजहार किया…फिर महिला के मना करने पर उसे गोली मार दी…बता दें, महिला के परिजनों से आरोपी का रूपयों का लेनदेन था…जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी महिला के पीछे पड़ा था…फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है…