पाकिस्तानी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ी,जांच एजेंसियों का शक गहराया

पाकिस्तान से भाग कर आई सीमा हैयदर पर पुसिल का शक दिनबदिन बढ़ता जा रहा है… सीमा हैदर की जांच में UP पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो तो कई समय से लगे है लेकिन अब एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, यानी ATS की एंट्री भी हो गई…

ALSO READ Jabera : एमपी में मनाया जा रहा विकास पर्व, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

17 जुलाई को UP- एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से सीमा और उसकेपति सचिन को हिरासत में लेकर 6 घंटे तक पूछताछ की… पाकिसतान में के सिंध में सीमा से गुस्साए डाकू ने 30 हिंदू महिलाओं का अपहरण कर भारत से सीमा को पाकिस्तान भेजने की धमकी दी है.. UP पुलिस, ATS और IB, सीमा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच कर रही हैं… सीमा के फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की स्टोरी को वेरीफाई किया जा रहा है… भारत में सीमा पर कई कारणो से शक बढ़ता जा रहा है..जो कि है… सीमा 10 दिन इंडिया में रहने के बाद से ही सीमा बोलचाल में शुद्ध हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करने लगीहै…

उर्दू बोलने वाली सीमा अचानक शुद्ध हिंदी बोलने लगी है….दूसरा है कि सीमा के पास 2 पासपोर्ट और 4 मोबाइल फोन के अलावा फर्जी डॉक्यूमेंट पाए गए है…सीमा के हर डॉक्यूमेंट में उसकी उम्र अलग है… वो खुद अपने आप को 27 साल का बताती है, हालांकि पाकिस्तान में एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 से पहले की है…तीसरा है सीमा अपने आप को 5वी पास बताती है… 5वीं पास सीमा ऑनलाइन गेम पबजी की अच्छी प्लेयर है… उसने मारिया खान के नाम से ID बनाई थी…सीमा ने नाम बदलकर ID क्यों बनाई…ये भी सवाल के घेरे में है…सवाल ये भी है कि सीना 5वी तक ही पढ़ी होने के बावजूद कमपयूटर की अच्छी नालेज रखती है…

फराटेदार अंग्रेज़ी बोलती है, मीडिया वालो के तीखे सवालो का आराम से बैठकर जवाब दे रही है…यहा तक की सीमा को ये भी पता था की बिना वीज़ा पासपोर्ट के पाकिस्तान से भारत कैसे पहुचना है…इसी के चलते ATS टीम लगातार सीमा से सच उगलवाने की कोशिश कर रही है…अब जानने वाली बात ये है कि सीमा का भारत ऐने का क्या मकसद है.. क्या सीमा को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *