हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय गृह युद्ध जैसी स्थिति हो गई हैं।आपस में ही पाकिस्तान के अंदर लोग एक दूसरे से लड़ रहे है और एक दूसरे के खून के प्यासे बन गये है वो भी सिर्फ सत्ता के लिए। पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसी स्थिति तब से बनी है जब से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया और घसीटते हुए इमरान को जेल ले जाया गया ।
ALSO READ मसूरी – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुरू की कांग्रेस से जुड़िए यात्रा

जिससे इमरान खान के समर्थक भड़क गए जिसके समर्थकों ने जमकर हिंसा की और आर्मी से जुड़े कई ठिकाने को जला दिए।जिसके बाद पाक सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इसे ब्लैक-डे बताया। कहा कि हिंसा करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी नस्लें याद रखेंगी।जिसके बाद ही शाहबाज सरकार और फौज ने मिलकर हिंसा फैलाने वाले सभी नागरिकों पर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा करने का फैसला किया है।
इन सभी पर सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा।लेकिन पाकिस्तान इस फैसले को लोग बहुत ही बेतुका बता रहे है ,क्योंकि पाकिस्तान संविधान से चल रहा है, एक संवैधानिक सरकार है, संसद है, अदालतें हैं।

लीगल एक्सपर्ट इस फैसले को आश्चर्यजनक ढंग से देख रहे हैं। इसकी वजह यह है कि एक नागरिक पर मार्शल लॉ या सैन्य अदालतों के तहत मुकदमा कैसे चलाया जा सकता है?ऐसा तभी किया जा सकता है जब कोई संविधान न हो या संविधान को निलंबित या रद्द कर दिया गया हो। इसलिए सिविल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ ही दूसरे लोग भी इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। आइये हम आपको बताते है किस मामले में पाकिस्तान की सेना और पुलिस ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया था।

17 मई 2023: को पाकिस्तान की पंजाब सरकार कहती है कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में मौजूद इमरान खान के घर पर 40 आतंकी छिपे हैं।अगर इन्हे इमरान खान के द्वारा 24 घंटे में सिक्योरिटी फोर्सेज के हवाले नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इसके बाद रेंजर्स ने इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद रेंजर्स ने खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। सड़कें बंद कर दी हैं और इलाके की बिजली भी काट दी गई।भारी मशक्कत के बाद किसी तरह से इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन ज्यादा दिन पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान की कोर्ट इमरान खान को जेल में रोक नहीं पायी उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया लेकिन अब एक बार फिर इमरान खान पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सैना के निशाने पर आगये है।

महज 9 दिनों में इमरान खान हर तरफ से घिर चुके हैं। पाकिस्तान में यह चर्चा है कि फौज ने इमरान को अल्टीमेटम दिया है- और चार रास्तों का विकल्प दिया हैं पहला इमरान आर्मी एक्ट का सामना करें, या पॉलिटिक्स छोड़ दें या फिर लंदन भाग जाएं।अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इमरान खान इन विकल्पों चुनकर पाकिस्तान को छोड़ कर लंदन का सहारा ले लेंगे या फिर पाकिस्तान में रहकर वर्त्तमान सरकार और मिली हुई सेना का सामना करेंगे। पाकिस्तान के जानकार लोगों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना ने इमरान को 9 दिन के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है और इमरान खान अपने समर्थकों के साथ मिलकर इस प्लान कर रहे है।