कांकेर के चारामा के पास कार में आग लगने के बाद से लापता सिकदार परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है…हादसे के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
ALSO READ Ujjain : महाकाल के दर पर पहुंचे विरूष्का, बाबा की धुन में रमे दिखे कोहली
पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर लापता परिवार की तलाश कर रही है… वहीं लापता परिवार वालों का रो रोकर पुरा हाल है…दुखी पिता ने पुलिस से मर्मिक अपील किया है…कि उनके बच्चों को जल्द खोजकर लाया जाए..