दर्दनाक सड़क हादसा पति-पत्नी और बच्ची सहित तीन की मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाईक को मारी भीषण टक्कर, भीषण टक्कर के कारण बाईक सवार पति-पत्नी और बच्ची में पति की मौके पर हुयी मौत तथा पत्नी व बच्ची की जिला अस्पातल में उपचार के दौरान हुयी मौत, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी व बच्चे को उपचार के लिये जिला अस्पताल में कराया भर्ती परंतु उपचार के दौरान दोनों की भी हुयी मौत, मृतक मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के गौरिहार गांव के निवासी है, शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे.

ALSO READ घरेलू हिंसा की शिकार पत्नी ने पिया शीशा

पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव अलिहा का है जहां पर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जनपद क्षेत्र के गांव गौरिहार निवासी सुधर सिंह ऊर्फ रज्जू उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी अनीता उम्र 21 वर्ष और 8 माह की बच्ची मिष्ठी के साथ बांदा जनपद में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे, शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह वापस अपने घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाईक सवार को आमने सामने से भीषण टक्कर मार दी, तेज टक्कर के कारण बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी तथा घायल पत्नी और बच्ची को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उपचार के दौरान पत्नी और बच्चे की भी मौत हो गये, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

वहीं जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर अभिषेक प्रणायामी ने बताया कि एंबुलेंस से अभी तीन लोग सड़क हादसे में घायलों को लाया गया था जिसमें युवक की मौत हो चुकी थी परंतु पत्नी और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल थी जिन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *