पक्ष और विपक्ष की बैठक जानें कौन किसका दे रहा है साथ

राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम है। अहम इस लिए है क्योकि एक तरफ जहां पक्ष NDA के 25 साल पूरे होने पर गल्डेन जुबली मना रही है। वही दूसरी तरफ विपक्ष की भी बैठक चल रही है ,

ALSO READ Surguja : सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस की बढ़ेगी चुनौती

बता दे कि नई दिल्ली में NDA गठबंधन के घटक दलों की आज बड़ी बैठक हो रही है जिसमे ये माना जा रहा है कि बैठक में 38 दल शामिल हुए हैं . NDA की ये बैठक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवायी हो रहा हैं …… माना जा रहा है कि NDA अपनी ये बैठक विपक्षी दलों को अपनी शक्ति दिखने व भय भीत करने के इरादे से कर रही हैं , तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए नितीश कुमार के अगुवाई में लगातार बैठक कर रही है ,विपक्ष की बात अगर करें तो विपक्ष ने अपनी पहली बैठक पटना में की थी जिसमे कई पार्टियों ने हिस्सा लिया था। ……

अब विपक्ष की आज दूसरी बैठक हो रही है। जिसमें 26 से ज्यादा पार्टिया मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के इरादे हिस्सा ले रहीं है ,यानिकि पक्ष और विपक्ष की सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा दल किस गठबंधन को मजबूत बनाएगा .भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को देश की ‘सेवा और मजबूत’ करने के लिए आदर्श गठबंधन बताया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में एनडीए के दायरे और पहुंच में वृद्धि का भी दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में 38 दल शामिल हुए । वहीं, विपक्ष की बैठक पर वार करते हुए इसकी एकता को खोखला और स्वार्थ से भरा बताया। आइए अब जानते हैं कि कौन सा दल किस गठबंधन को मजबूत बनाएगा।सबसे पहले बात कर लेते है NDA की जिसमे माना जा रहा है कि 38 दल इस बार मिलकर बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे ,वैसे बीजेपी अकेले ही कई राज्यों में मजबूत है और अकेले दम पर चुनाव जीत सकती है लेकिन कई ऐसे राज्य है जहां बीजेपी को को अपने घटक दलों की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे बिहार ,महाराष्ट्र ,मेघालय ,तमिलनाडु,ऐसे कई राज्य है जहा बीजेपी अपने गठबंधन पार्टियों के साथ चुनाव मैदान में उतारेगी ……..

हालिया सर्वे में भी nda की सरकार बनते हुए दिखाया गया हैं। nda की सबसे खास बात ये है कि nda की तरफ से प्रधान मंत्री पद का चेहरा एक दम साफ है मोदी के नेतृत्व में एक बार बीजेपी और उसके साथी दाल चुनावी मैदान में पूरी मजबूती के साथ उतरेंगे , वहीं, अगर विपक्षी एकता की बात करें तो बताया जा रहा है कि उन्हें 26 दलों का साथ मिलेगा। आइए जानते हैं कि कौन से दल हैं, जो विपक्ष को मजबूत बनाने के लिए शामिल होगा। विपक्ष की अभी सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि अभी तक विपक्ष जनता को पीएम का चेहरा नहीं दे पाया हैं। दूसरी बात ये है कि विपक्ष में सीट बटवारे को लेकर भी पेच फस सकती है। लेकिन विपक्ष में भी ऐसी कई पार्टिया है जो विपक्ष को मजबूत बनाती है जैसे की समजवादी पार्टी ,JDU RDU ,आम आदमी पार्टी ,TMC और कांग्रेस ,एनसीपी ,शिव सेना आदि पार्टिया। …..

अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले चुनाव में कौन किसपर भारी पड़ता है वैसे आपको क्या लगता है क्या विपक्ष इस लोक सभा चुनाव में मोदी के विजय रथ को रोक पायेगी या फिर विपक्ष एक बार मोदी के सामने धरा साई हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *