दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की हुई मौत, एक घायल

जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत मघेरा गांव में उसे समय हड़कंप मच गया, जब ट्रैक्टर ट्राली मकान से टकराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ गया .

ALSO READ Kannauj : युवक के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत

एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजबहादुर का 24 वर्षीय पुत्र तरुण अपने ट्रैक्टर ट्राली को गली से निकाल कर ले जा रहा था इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले अशोक की दीवार से ट्रैक्टर टकरा गया, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ,आरोप है कि इस दौरान अशोक व उसके दोनों पुत्र एवं अन्य परिजनों ने राजकुमार और तरुण पर धारदार हथियारों से हमला बोलकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ,जिसके चलते उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई,तो वहीं राजकुमार के पुत्र तरुण की हालत चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मघेरा गांव में एक राजकुमार है जो कि ब्राह्मण है और एक अशोक कुमार है जो कि ब्राह्मण है, कल राजकुमार का पुत्र ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था गली से इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली अशोक की दीवार से टकरा गई जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई उसके बाद मारपीट हुई उसमें घायल हुए राजकुमार जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है .अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *