शादी के पहली रात में दुल्हन ने दूल्हा साथ किया ऐसा काम , सुबह दूल्हा पहुँचा पुलिस चौकी

दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों शादी के नाम पर आये दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। लोग विवाह के नाम पर दुल्हनों के लालच में ठगे जा रहे हैं।ताजा मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र के कनकपुरा से सामने आया है,

ALSO READ शौच के लिए गई 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ रेप करके कर दी हत्या।

जंहा एक संगठित गिरोह ने योजना बनाकर कुंवारे युवक को शादी का प्रलोभन दिया और बातचीत के लिए घटना की शाम लड़की लेकर युवक के घर पंहुचकर ,,दुल्हन से विवाह कराने के नाम पर करीब 85 हजार नकद लिए और दुल्हन को छोड़कर भाग निकले .इधर ससुराल में दुल्हन अगले दिन अपनी किसी सबन्धी द्वारा जहर पीने की कहानी बताकर मायके से लेने आये बाइक सवारों के साथ रफूचक्कर हो गई और फिर दोबारा लौट कर नहीं आई।इसके बाद पीड़ित युवक को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़ित कन्हैयालाल ने बताया कि उसकी शादी की बात चल रही थी,17 जून को महोबा छतरपुर का बताकर वे लोग घर आये और दुल्हन को छोड़कर 85 हजार लेकर तीन सदस्य वापिस चले गए जबकि दुल्हन उसके घर ही रही. और अगले दिन
19 जून की सुबह दुल्हन मायके पक्ष में घटना होना बताकर घर से चली गई और लौट कर नही आई
पीड़ित द्वारा मड़ियादो पुलिस को कथित दुल्हन की फ़ोटो, उसे वापिस लेने आये युवकों की फ़ोटो,बाइक आदि की फ़ोटो भी दिए जिस आधार पर मड़ियादो पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *