एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ,वही बॉर्डर पर हमारे जवान आज भी सीना ताने खड़े है

also read आखिर हरियाणा की जूनियर महिला कोच को क्यों कर दिया गया निलंबित

जहां आज पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है वही बाघा बॉर्डर पर जवानो में जोश भरा हुआ है। आज भी हमारे देश के जवान बाघा बॉर्डर पर सीना ताने खड़े है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर आज अटारी बॉर्डर की सीमा पर भी रिट्रीट सेरेमैनी आयोजित किया गया।

वही यह भी जानकारी मिली है की वाघा बॉर्डर पर 30 हजार से अधिक सैलानियों के आने का अनुमान है। इस अवसर पर बी.एस.एफ के डीआईजी संजय गौर ने जवानो से मिलकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और संबोद्धन किया। शहीद हुए वीर जवानो को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वाघा बार्डर में रिट्रीट सैरेमनी देखने वाले सैलानियों के लिए गैलरी में काफी इंतजाम किए गए हैं। गैलरी में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं।

वहीं आपको बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब में अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराया गया। पटियाला में राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटियाला में झंडा फहराया। संगरूर में कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, लुधियाना में शिक्षा मंत्री हरजोत बंस, बरनाला में डॉ. बलबीर सिंह, रोपड़ में मंत्री लालचंद कटारूचक्क, गुरदासपुर में कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर, फिरोजपुर में ब्रह्म शंकर जिंपा, मानसा में अनमोल गगन मान, बठिंडा में डॉ. बलजीत कौर ने ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *