भारतीय प्रतिरक्षा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह चौहान आज शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों से पुरानी पेंशन योजना को लेकर चर्चा की।
ALSO READ उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ देश भर में दर्ज करा रहें है लोग मुकदमा

इस दौरान योगेंद्र सिंह चौहान ने केंद्रीय कर्मचारियों से 22 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले विशाल प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है। योगेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि संख्या बल और एकता के दम पर केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू हो सकती है। चौहान ने दावा किया है कि जल्द ही सरकार पुरानी पेंशन योजना पर बैक फुट में आ सकती है। ओसीएफ में मजदूर यूनियन के चुनाव में अपने पक्ष के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए योगेंद्र सिंह चौहान ने ओसीएफ के सभी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले यह मौका है जब हम एक जुट होकर सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करवा सकते हैं।