छत्तीसगढ़ में अब बेरोजगारों को ढाई हज़ार रुपये मिलेगा

छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आए। इस ब्रीफकेस में शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र दर्शाया गया है।

ALSO READ Bhopal : नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। ब्रीफकेस के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है। चुनावी वर्ष के इस बजट से युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खुलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। यह उनका लगातार पांचवां बजट है। सरकार पहली बार ई-बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। विधायक अपनी सीट पर टैबलेट या लैपटाप पर इसे देख पाएंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सदन में वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया है.

इस दौरान उन्होंने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25,00 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 से बढाकर 10 हजार कर दिया है. वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3,550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *