अब शिव का युवाओं पर दांव 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति का ऐलान किया…इस नीति के साथ ही युवाओं पर सौगातों की बरसात भी की…लाड़ली बहना योजना के बाद शिवराज की मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को युवाओं पर नया दांव माना जा रहा है।

ALSO READ Tikamgarh : अचानक लगी अस्पताल में लाइन, सिंघाड़े का आटा खाने से 45 लोग बीमार 

इसमें युवाओं को सरकार निजी कंपनियों में नौकरी दिलाएगी और ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपए महीना देगी…इसे कांग्रेस के बेरोजगारी भत्‍ते की काट के रूप में देखा जा रहा है… योजना का ऐलान करते हुए शिवराज ने कांग्रेस के बेरोजगारी भत्ते के वादे पर सवाल भी उठाया.. बोले- कुछ दल चुनावी नारा लगाते हुए बेरोजगारी भत्‍ता देने का वादा करते हैं, फिर देते नहीं हैं… मैं, इस भत्‍ते के खिलाफ हूं.. इसलिए बीजेपी सरकार बेरोजगारों के लिए कौशल कमाई योजना लाई है.

इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा…यह सिर्फ चुनावी वादा है…. लेकिन सवाल यह है कि क्या 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा ही तय करेंगे बीजेपी और कांग्रेस का भविष्‍य.. और क्‍या युवा कौशल कमाई योजना गेम चेंजर साबित होगी…और अब इसकी काट के लिए कांग्रेस की क्‍या रणनीति होगी….यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *