अब टल सकता है इंडिया vs पाकिस्तान का मैच

वर्ल्डकप कप के सबसे हाइली एंटीसिपेटेड मैच यानी भारत vs पाकिस्तान का मुकाबला टल सकता है…पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला 15 अक्टूबर को सबसे बड़े अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला जाना है…

ALSO READ आंध्र प्रदेश के वख्फ बोर्ड ने अहमदिया मुसलमानो के खिलाफ फतवा जारी करते हुए उन्हें मुस्लिम मानने से किया इंकार

1 लाख लोगों की कैपेसिटी वाला ये स्टेडियम जिसमें होने जा रहे इंडिया vs पाकिस्तान मैच के टिकट मात्र 1 घंटे में बिक गए…..लेकिन जानकारी मिल रही है की ये मैच अब टल सकता है वो भी नवरात्रि के कारण…इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी ने bcci को मैच को किसी और दिन खेले जाने का सुझाव दिया है क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है जो पूरे उत्तर भारत से लेकर गुजरात में जोर शोर से मनाया जाता है…बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन होता है…. सबसे ज्यादा भीड़ सड़कों पर देखने को मिलती है…और उसी दिन मैच रखने से दुनिया भर से हजारों दर्शक शहर में होंगे …

ऐसे में परेशानी बढ़ सकती है …अब ICC के तय शेड्यूल में अगर बदलाव किया जाता है तो एक और बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी क्योंकि मैच के कारण ट्रेन और फ्लाइट की टिकट वैसे भी फुल हो चुकी है…बड़े से लेकर छोटे तमाम होटल ओवर फुल हो चुके है…ऐसे में मैच की डेट में बदलाव हुआ तो महंगे ट्रैवल टिकट और होटल बुकिंग क्रिकेट फैंस की मुसीबत बढ़ा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *