उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक चूहे को बाइक से कुचल कर मारने के आरोप में बेहद तेज़ गति से कार्रवाई करते हुए बिरयानी शॉप के मालिक जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ Chhindwara : तिलक लगाने वाले छात्रों को पीटा, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

आरोपी पर धारा 11 और धारा 29 (जानवर को मारना या अपंग बनाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बता दे कि जैनुद्दीन जब चूहे को मोटर साईकिल से कुचल कर मार रहा था तब एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद कई यूजर नोएडा पुलिस को टैग करके कार्रवाई करने को कहने लगे। जिसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ शांति भंग में 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब कुछ यूजर सवाल कर रहे हैं कि क्या यह सही है? हालांकि कुछ लोग नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं।