निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान पर आयकर विभाग की नजर लग गई है……आयकर विभाग ने इसको लेकर मंदिर के व्यवस्थापक को नोटिस जारी किया है…जिसमें आयकर रिर्टन दाखिल करने की बात कही है
ALSO READ-महापौर हेल्पलाइन का रिव्यू, मेयर मालती राय ने किया रिव्यू
जानकारी के अनुसार मंदिर के दान को लेकर आयकर विभाग ने 2010 और 2020 में भी नोटिस जारी किया था, तब से प्रशासन आयकर विभाग के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रहा है कि यह मंदिर शासकीय है और आयकर से मुक्त है, लेकिन विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है..