वाड़ी जिले के कांग्रेस प्रभारी दामोदर यादव ने बड़ा बयान दिया है…यादव ने सतना कलेक्टर और निगम कमिश्नर को नालायक बताया है..उन्होने कहा कि ये अधिकारी आरएसएस के ध्वज को प्रणाम कर रहे हैं..आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.उन्होने कहा की सिंधिया के जाने से हमारी स्थिति मजबूत हुई है.
ALSO READ Bhopal : हिंदू युवक से जानवरों जैसा बर्ताव, युवक को पट्टा बांधकर घसीटा