नेपाली नौकर बना हैवान ,मालिक की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या

खबर है थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव छजूपुरा से जहां एक नौकर ने मालिक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी हैं। हत्या की खबर लगते ही गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ALSO READ Dehradun : चारधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 38 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन


बता दे कि क्षेत्र के गांव छजूपुरा में किसान चंद्रपाल पुत्र बलवंत उम्र 50 वर्ष के यहां पिछले कुछ दिनों से नेपाल निवासी युवक नौकरी करता था।जो चंद्रपाल के यहाँ खेती व पशुपालन का काम करता था।मंगलवार को घर के सभी सदस्य व अन्य दो नौकर खेत में काम करने गए हुए थे। घर पर मालिक चंद्रपाल घर के आंगन में चारपाई पर लेटे हुए थे ।तभी अचानक नेपाली नौकर भी घर पर पहुंच गया। नेपाली ने देखा कि मालिक सो रहे है इस वक्त इनकी हत्या की जा सकती है। नौकर ने पास पड़ी गन्ना खोदने की कस्सी उठाकर चंद्रपाल की गर्दन पर ताबड़ तोड़ वार कर दिया।

जिससे चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मालिक को मृत देख नौकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। ।खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना से संबंधित जानकारी करने में जुटी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *