मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दौलरा का मझरा गांव निवासी आरिफ अली ने गांव के ही दिलदार नामक व्यक्ति पर सुबह के 5 बजे अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दिलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है .
ALSO READ 13 हजार फीट की ऊंचाई पर यूपी का एकमात्र भंडारा

आपको बताते चलें पीड़ित आरिफ की शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ही दुलारी का मझंरा गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी रुबीना के साथ 5 महीने पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी जिसमें वह दोनों और आरिफ का परिवार राजी खुशी रहकर अपना अच्छा जीवन बिता रहे थे जिसमें आज दबंग व्यक्ति दिलदार ने आरिफ नामक की पत्नी को घर पर अकेला दे उसे बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया .पीड़ित आरिफ की माँ ने व बहन ने बहू को भगा ले जाने का विरोध किया तो वह दबंग व्यक्ति दोनों मां बेटी व परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए आरिफ की पत्नी को भगाकर फरार हो गया .जब पीड़ित आरिफ को जानकारी मिली तो वह तुरंत अपना जरूरी काम छोड़ अपने घर आया और दबंग दिलदार से पत्नी को वापस मांगा तो वह दबंग व्यक्ति ने उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने को कहा .जिसमें पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व कुछ नगदी जेवरात साथ ले जाने का आरोप लगाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है पीड़ित की पत्नी काफी समय तक दिलदार नामक दबंग व्यक्ति के घर पर ही थी वह अब घर से हटा दी है और दूसरे स्थान पर भेज दी है ताकि पुलिस को कोई भी सुराग हाथ ना लगे,,पत्नी घर पर ना आने के चलते पीड़ित आरिफ के परिवार में गमीन माहौल है पीड़ित ने मुरादाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों व मुंढापांडे पुलिस से अपनी पत्नी को वापस लेने की मदद की गुहार लगाई है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जांच में जो भी महिला को भगा ले जाने वाला दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है,,

बीओ,, बताया जा रहा है आरोपी दिलदार का आरिफ की पत्नी रुबीना से उसकी शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे जिसमें वह उस से चोरी-छिपे बात भी कर दी थी जिसमें घर पर अकेला देख रुबीना नामक महिला को आरोपी दिलदार उसके घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया और पीड़ित के परिवार को आरोपी दबंग ने किसी को महिला के बारे में ना बताने को लेकर जान से मारने की धमकी दी फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करने की बात कह कर जांच शुरू कर दी है जो भी सत्य सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी,,