Neemuch: देशभर में चैत्र नवरात्र की धूम आवरी माता के विशाल मेले में पहुंचे लोग 

देशभर में नवरात्र की धूम है…चारों ओर मां के जयकारें गूंज रहे है… नीमच में पैदल चुनरी यात्रा निकालकर भक्तगण आवरी माता के विशाल मेले में पहुंचे…मेले में मां दुर्गा, काल भैरव और शेर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही… पैदल चुनरी यात्रा के समापन पर घटस्थापना की गई…चीताखेड़ा के बजरंग मंदिर से डीजे ढोल ढमाकों के साथ…

ALSO READ-मई में खत्म होगा इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल

आवरी माता मंदिर तक भव्य 151 फिट लंबी चुनरी पैदल यात्रा भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का अद्भुत नजारा देखने के लिए… बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी…चुनरी पैदल यात्रा में पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी परमानंद गिरवार और उनकी टीम मुस्तैद रही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *