रायपुर में कांग्रेस का 24 से 26 फरवरी तक राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है..जिसकी तैयारियों में कांग्रेस नेता जुटे हुए हैं..इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी नेताओं की मीटिंग ली है.
ALSO READ Ujjain : बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कमलनाथ पर लगाया आरोप सांसद भूले शब्दों की मर्यादा

जिसमें नेताओं के साथ अधिवेशन पर रणनीति बनाई है..अधिवेशन में प्रदेशभर से 2 लाख लोग शामिल होंगे…वही सुरक्षा के लिहाज से 2 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी…अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देंगी….इसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा….
अधिवेशन के प्रथम दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा…. दूसरे दिन पीसीसी एवं एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा….तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी…आमसभा जोरा में कृषि विश्वविद्यालय के सामने होगा