सच कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती…ऐसा ही नसरुल्लागंज के छोटे से गांव गोपालपुर की बेटी ने कर दिखाया.जी हां, गोपालपुर की रहने वाली अश्विनी गहलोत मध्यप्रदेश राज्य सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज बनी हैं.
ALSO READ विधानसभा का बजट सत्र दौरान बोले योगी माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
अश्विनी की माता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं…वहीं पिता कपड़ों का व्यवसाय करते हैं…सिविल जज बनने पर अश्विनी के पिता ने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत प्रसन्न है.निश्चित ही मेरी बेटी ने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.अश्विनी गहलोत ने कहा कि उनका सपना साकार हुआ है .इसके पीछे का मार्गदर्शक उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को बताया है.