Narayanpur ; नक्सलियों ने लगाए बैनर5 लोगों को माफी मांगने का दिया आदेश

नारायणपुर : नक्सलियों ने लगाए बैनर 5 लोगों को माफी मांगने का दिया आदेश जनता दरबार में हाजिर होने का दिया फरमान जनता दरबार में माफी मांगने का आदेश एसपी पुष्कर शर्मा ने बैनर मिलने की पुष्टि नक्सलियों ने लगाए बैनर

ALSO READ Laksar : हरीश रावत ने निकाली हाथ जोड़ो यात्रा, एकता का संदेश देने निकाली यात्रा

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है। अब नारायणपुर में नक्सलियों ने बुधवार शाम अजॉक्स मशीन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी। यह वाहन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि वारदात बीएसएफ कैंप से तीन किमी दूर हुई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बिना सूचना दिए निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो पाई थी। इस इलाके में खनन कार्य शुरू होने के बाद से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर आ रही थी। 

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर खोड़गांव पंचायत के आश्रित गांव अंजरेल के पटेल पारा में धानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की रावघाट कमेटी के 15 से 20 हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली पहुंचे और उन्होंने वहां वाहनों में आग लगा दी। साथ ही मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *