मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण का काम पूरा हो गया है…सड़क के किनारे कॉबलस्टोन लगाने का काम शुरू हो गया है…एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि, लगातार बारिश से काम में देरी हुई है…माल रोड पर मलबे के ढेर को हटाया जाएगा…जिसके बाद लोगों की दिक्कतें कम होंगी… उन्होंने कहा कि, मसूरी अब पर्यटन सीजन के लिए तैयार है…
ALSO READ-सुरक्षा के बीच नीट परीक्षा का आयोजन ,32 हजार छात्र दे रहे एग्जाम