योगी सरकार ने रामायण पाठ कराने के आदेश पर मुस्लिम लीग की आपत्ति।

योगी सरकार द्वारा आगामी नवरात्र में मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ कराने के आदेश पर मुस्लिम लीग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है , मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव मौलाना कौसर हयात खान का कहना है कि किसी भी धामिर्क आयोजन में सरकार का इंटरफेयर करना गलत है,

ALSO READ अनादि टीवी पर BSP के UP अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

ये हिन्दू धर्म के ख़िलाफ़ है, सरकार केवल शांति व्यवस्था देख सकती है, इस तरह का कोई आदेश नही दे सकती, कोसर हयात खान ने सरकार से पूछा है कि अगर हिन्दूओ के लिए इस तरह का आदेश दिया है तो अब रमजान और ईद आ रही है सरकार ये भी बताए कि मुस्लिमो के लिए क्या करने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *