मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की 71704460 की संपत्ति हुई कुर्क

गाजीपुर– मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की 7 करोड़ 17 लाख 4460 की अचल संपत्ति को पुलिस ने जप्त किया है ।

ALSO READ- नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की PC , दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर अर्थ व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक भौतिक व अन्य लाभ देने के लिए आपराधिक कार्य कर अचल संपत्ति को बनाया था । जिसमें की अपनी पत्नी सरिता राय के नाम से जगजीवनपुर मोहम्मदाबाद के आराजी संख्या 32 में रखवा 0991 में से 1/ 6 व्यक्ति की जमीन पर भवन निर्माण कराया था । इस आरोपित के ऊपर 22 मुकदमा पंजीकृत जनपद के निम्न थानों में हुआ है ।

बाईट – ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *