सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जिस लड़की को दिखाया केरला स्टोरी वो युसूफ के साथ हुई फरार

भोपाल से एक लव जिहाद से जुड़ी स्टोरी सामने आयी है .जहां एक हिन्दू लड़की शादी के लिए खरीदे जेवर को लेकर यूसुफ के साथ निकाह कर लिया है । मामला भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र के पास नया बसेरा इलाके का है।

ALSO READ Bhopal : कांग्रेस के हनुमान चालीसा पर कटाक्ष, मंत्री सारंग ने कांग्रेस-राहुल को घेरा

यहां पर एक 19 वर्षीय हिंदू लड़की ने युसूफ से निकाह कर लिया है। लड़की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।.आपको बता दें कि पिछले दिनों भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस युवती को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई थी। उसे समझाया बुझाया भी था लेकिन फिल्म देख कर भी युवती ने अपना मन नहीं बदला।और 11 मई को दोपहर में घर से गायब हो गयी थी लेकिन पुलिस की मदद से परिजन लड़की को लाने में सफल हो गये थे। लेकिन लड़की 19 मई को घर से दोबारा गायब हो गयी बता दे कि इस बीच 30 मई को उसकी शादी भी थी लेकिन इससे पहले ही वह हजारों रुपए लेकर यूसुफ के साथ चली गई. यूसुफ जालसाज टाइप व्यक्ति है उसने लड़की को मोहरा बनाकर उसके नाम पर पहले ही लोन करा रखा हैं जिसकी emi लड़की भरती हैं। किसी कारण बस एक बार लड़की emi नही भर पायी तो कम्पनी ने शिकायत किया ।

जिसके बाद घर वालो को अपनी लड़की और यूसुफ के प्रेम कहानी के बारे में जानकारी मिली। बाद में ये भी पता चला कि यूसुफ की बहन सना ने ही हिन्दू लड़की को अपने भाई से मिलवायी थी और दोस्ती करवायी थी । युवती के भाग जाने के बाद भोपाल में ये कहानी की सुर्खियों में हैं। लड़की के परिवार वालों का कहना है बगल में रहने वाला यूसुफ़ अपराधी किस्म व्यक्ति हैं। जिसने पहले भी कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसा चुका हैं। वहीं परिवार वाले ये भी कह रहें है हमारी बेटी को युसूफ की बहन सना ने साजिश के तहत अपने भाई से फसवाया था। वहीं जब मीडिया वालो ने पुलिस वालों से बात कि तो कमला नगर पुलिस के अनुसार हिंदू युवती जिस मुस्लिम युवक के साथ घर से गई है, वह छटा हुआ बदमाश है। युवक आदतन अपराधी है।

भोपाल पुलिस ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं। आरोपी युवक ने युवती के नाम से बैंक का लोन भी लिया हुआ है। इस लोन की किस्त भी युवती ही चुका रही है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को थाना बुलाया था और पूछताछ की थी। यहां पर युवती ने साफ-साफ कह दिया था कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ रहना चाहती हैं। पुलिस भी बेबस नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *