MP – घेराव पर घमासान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी आलाकमान के निर्देश पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 13 मार्च को राजभवन के घेराव और विशाल मार्च की घोषणा की इससे पहले जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी करके दावा किया था..

ALSO READ Mathura : श्रीकृष्ण जन्मस्थान, शाही ईदगाह विवाद में सुनवाई

राजभवन का घेराव उनके निलंबन के विरोध में है… इसके बाद पीसीसी की एक चिट्ठी सामने आई… जिसमें खुलासा किया गया कि यह घेराव देशव्‍यापी है जो अडानी, बढ़ती महंगाई, महिला अत्याचार, आदि मुद्दों को लेकर किया जा रहा है…इस दिन सभी राज्‍यों में राजभवन का घेराव किया जाएगा…इतना ही नहीं पटवारी ने बारिश-ओला पीड़ित किसानों के लिए कमलनाथ से पहले सीएम को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग कर दी.. जिसमें खुद को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बताया.

इस पर बीजेपी तंज कस रही है… कह रही है कि पटवारी असल में असली अध्‍यक्ष पद के हकदार हैं और वे बार-बार कमलनाथ को चुनौती दे रहे हैं… लेकिन सवाल यह है कि क्‍या वाकई में कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है… क्‍यों जीतू पटवारी ने पार्टी आलाकमान के राष्‍ट्रव्‍यापी आंदोलन को खुद के निलंबन से जोड़ दिया…और कांग्रेस के हर प्रदर्शन से पहले इस तरह गुटबाजी क्यों उभर आती है… यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखिए यह रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *