बेटे की लाश ठेले पर लेकर घूमी मां, मां -भाई के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे पुलिस ने चंदा जुटा कर कराया अंतिम संस्कार

मेरठ में बेटे की लाश ठेले पर लेकर मां के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग मां अपने जवान बेटे की लाश को ठेले पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए घूम रही है।

ALSO READ एसडीएम पर धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा जिसके बाद मेरठ पुलिस के एक दरोगा ने मानवता का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार के लिए चंदा जमा कराया और लाश का अंतिम संस्कार कराया।वायरल वीडियो मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढी चौराहे का बताया जा रहा है। जहां चौराहे के निकट ही शराब की दुकान से कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा था। घंटे तक लोग वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इसके बाद दोपहर को मृतक की मां और छोटा भाई युवक को तलाशते हुए वहां पहुंचे और बेटे के शव को देखकर उसकी मां सहज पड़ी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन किसी ने मदद का प्रयास नहीं किया। बाद में मृतक का छोटा भाई और उसकी मां कहीं से ठेला लेकर आए और शव को ठेले पर रखकर पर चल दिए और लोगों के आगे अंतिम संस्कार कराने के लिए लोगों के हाथ जोड़ते रहे। लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा जिसके बाद महिला तेजगढी पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज अमित मलिक के आगे मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद मेरठ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठा किया और फिर युवक का अंतिम संस्कार कराया।

मृतक का नाम राजू बताया जा रहा है और वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है लेकिन धंधे पानी के लिए मृतक और उसका परिवार काफी समय पहले ही मेरठ आये थे। ऐसे में मजदूरी करके इनका परिवार अपना पालन पोषण करता था।सीएमओ मेरठ,अखिलेश मोहन का कहना है कि जैसे ही उनके संज्ञान में यह वीडियो आया उन्होंने तुरंत जांच बैठा दी है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *