मुरैना में एक गांव ऐसा भी है… जहां ग्रामीणों को पानी के लिए रोज 3 से 4 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है…महिलाओं ने बताया कि, 12 महीने पीने के पानी के लिए दूर दराज जाकर पानी लाना होता है…
ALSO READ Rewa : देर रात फूटी बाणसागर नहर, मोहनिया टनल के पास हुई घटना
पूरा मामला कैलारस थाना क्षेत्र के देवरा गांव का हैं…यहां स्थाई तौर पर नियमित पानी का संकट बना हुआ है…लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है…वहीं एडीएम शशिभूषण प्रसाद ने मामले को गंभीर बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही है…