मुरैना में बच्चे भूत के डर से स्कूल नहीं गए…दूसरे दिन सुबह कुछ ही बच्चे स्कूल पहुंचे…आलम यह हुआ कि, प्राचार्य को पालकों को फोन करके समाझाइश देनी पड़ी…मामला बिचोली के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय का है…
ALSO READ Ghazipur : RSS प्रमुख मोहन भागवत का प्रवास दौरा, लोगों को किया संबोधित
जहां पूरे गांव में शाम को कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल में भूत होने की अफवाह फैला दी…प्राचार्य के समझाइश के बाद बच्चें स्कूल पहुंचे…प्रभारी प्राचार्य मुस्ताक अहमद ने बताया कि, गांव में कुछ कोचिंग हैं, जो बच्चों को अपने यहां पढ़ाने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं…