मुरैना जिले के कोतवाली थाना इलाके के इस्लामपुरा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का बंदूक की नोक पर अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी,
ALSO READ मसूरी में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई जगह जलभराव की स्थिति

लेकिन उसके 5 दिन बाद लड़की को आरोपी छोड़कर फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने नाबालिक लड़की का बयान न्यायालय में कराया था। उसमें लड़की ने दो आरोपियों को घर से बंदूक की नोक पर उसे उठाने का बात कही साथ ही लड़की ने बताया कि 2 पुलिस आरक्षक भी आरोपियों को पूरा सहयोग हमारे अपहरण में किये थे। ,लड़की ने आगे कहा कि दोनों ही पुलिस वाले ही उसे महिला थाने लेकर आए थे,फिर महिला थाने में पुलिस और आरोपियों ने लड़की को धमकाया था .जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जांच के दौरान डायरी में लगाए हैं,

वहीं पुलिस ने सहयोग करने वाले पुलिस आरक्षक कुलदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस अब मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है,हालांकि इस पूरे मामले में अब महिला थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि महिला थाना प्रभारी को यह तक नहीं पता कि उनके थाने में क्या चल रहा है,हालांकि अब इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी महिला थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध तो बता रहे हैं लेकिन अभी तक महिला थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है,हालांकि न्यायालय की हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप गुर्जर को गिरफ्तार तो कर लिया है,लेकिन जिस वाहन से लड़की का आरोपी अपहरण करके ले गए थे वो वाहन अभी तक जब्त नहीं हुई है ,हालांकि अधिकारी अब दावा कर रहे हैं कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी होंगे उन पर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जाएगी,

अब देखना होगा पुलिस के अधिकारी नाबालिक बच्ची को न्याय दिलाने में कितना सहयोग करती हैं या फिर सभी दोषियों को जांच में बचा लिया जायेगा , प्रभारी सीएसपी ने बताया मुख्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है,महिला थाने के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे अगर महिला थाने का और भी स्टाफ इस मामले में शामिल हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी……