मुरैना- ऑनर किलिंग के मामले में खुलासा ,मृतक के भाई से प्रधान आरक्षक ने रिश्वत ली

ऑनर किलिंग मामले में एक नया खुलासा हुआ है इस मामले में मृतक प्रेमी के भाई ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाया है।
मृतक के भाई घनश्याम सिंह तोमर ने बताया है कि युवती और युवक जब घर से भागे थे उसके बाद पुलिस ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और घर जाकर पुलिस ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो घर से महिलाओं को उठाकर झूठे मामले में फंसा देंगे।

ALSO READ-मसूरी में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई जगह जलभराव की स्थिति


मृतक के भाई ने बताया,बीरेंद्र प्रधान आरक्षक ने पचास हजार रुपए मांगे और कोई कारवाई नहीं करेंगे,पीड़ित ने डर प्रधान आरक्षक को ₹49100 रुपए दिए ₹900 कम होने पर उन्होंने पेटीएम से मेरे अकाउंट से ₹900 ट्रांसफर करवाए मैंने अपनी एटीएम से वीरेंद्र प्रधान आरक्षक को ₹900 ट्रांसफर किए जिसका मेरे पास स्क्रीन शॉट भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *