also read Kalapipal : विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने की सभा

मुरैना में जिला प्रशासन ने आदिवासियों को बिना नोटिस दिए ही उनके माकान तोड़ दिए. आदिवासियों का कहना है कि वो लगभग 3 पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. वहीं राज्यमंत्री रघुराज सिंह कंसाना का कहना है कि.
यहां पर प्रशासन ने बिना जानकारी के कार्रवाई करके गलती की है. वो जल्दी ही यहां के लोगों की हर प्रकार की व्यवस्था करेंगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि. उन्होंने आदिवासियों के लिए जमीन देख ली है और आदिवासियों ने वो जमीन पसंद भी की है. जल्दी ही आदिवासियों को उस जमीन का पट्टा मिल जाएगा. वहीं डीएफऔ का कहना है कि कुछ अतिक्रमणकारी बाहर से आकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए ये कार्रवाई की गई.