Morena : आदिवासी मकानों पर चला बुल्डोजर, मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री रघुराज सिंह 

also read Kalapipal : विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने की सभा

Morena News: वन विभाग की जमीन से खदेड़े गए आदिवासी परिवार, पूर्व विधायक के  धरने पर बैठने से मचा हड़कंप - Morena News Tribal families evicted from  Forest Departments land stir created

मुरैना में जिला प्रशासन ने आदिवासियों को बिना नोटिस दिए ही उनके माकान तोड़ दिए. आदिवासियों का कहना है कि वो लगभग 3 पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. वहीं राज्यमंत्री रघुराज सिंह कंसाना का कहना है कि.

यहां पर प्रशासन ने बिना जानकारी के कार्रवाई करके गलती की है. वो जल्दी ही यहां के लोगों की हर प्रकार की व्यवस्था करेंगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि. उन्होंने आदिवासियों के लिए जमीन देख ली है और आदिवासियों ने वो जमीन पसंद भी की है. जल्दी ही आदिवासियों को उस जमीन का पट्टा मिल जाएगा. वहीं डीएफऔ का कहना है कि कुछ अतिक्रमणकारी बाहर से आकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए ये कार्रवाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *