दिल्ली में साक्षी की बेरहमी से की गई हत्या के विरोध में मुरैना में भी आक्रोश फूट रहा है…अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की महिला इकाई ने मुरैना शहर में केंडल मार्च निकाला…और साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की…
ALSO READ चीन के युन्नान प्रांत में पुलिस और मुस्लिम प्रदर्शनकारी आमने-सामने
पुरानी कलेक्ट्रेट के सामने साक्षी को श्रद्धांजलि दी गई…इस दौरान समाजसेवी दिनेश डण्डोतिया ने कहा, कि साक्षी की हत्या क्रूरता के साथ की गई है…उसे 40 बार चाकू मारे गए…फिर सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई…ऐसे खूंखार हत्यारे को फांसी की सजा नहीं मिली तो ब्राह्मण महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगी…