also read Gwalior : कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो, विधायक सुरेश राजे का बयान

मुरादाबाद में एक झोलाछाप डॉक्टर ने युवक की जान ले ली.मामला थाना मझोला क्षेत्र के डिंडोरा गांव का है.जहां युवक को बीमार होने पर उसे एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया.इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी.
डॉक्टर ने युवक के शव को बाइक पर रखा और उसे रिश्तेदार के घर फेंक दिया.यही नहीं रास्ते में मृतक के पैर सड़क से टकरा रहे थे जिससे उसके पैरों की खाल और नाखून भी निकल गए.शव मिलने के बाद परिजन में कोहराम मच गया है.फिलहाल डॉक्टर मौके से फरार है.