यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर हसन ने सरकार पर तंज कसा है उन्होंने समान नागरिक संहिता कानून और आदि पुरुष फिल्म को सरकार का चुनावी हथकंडा बताया है
ALSO READ-जूनियर ने खोले कई राज़,सेक्स टेप लीक कांड में अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि, भाजपा कोई भी कानून बना ले हम उसे नहीं मानेंगे…हम शरीयत के कानून को ही मानेंगेवहीं आदि पुरुष फ़िल्म पर कहा कि, इस तरह की फिल्में बनवा कर ये हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करना चाहते हैंलेकिन, यह फिल्म इन्हें ही उल्टी पड़ गई है…