मुरादाबाद में मैनाठेर थाना पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है… पुलिस के मुताबिक 2 सगी बहने गिरोह बनाकर मानव तस्करी कर रही थी…
ये मानव तस्कर गैंग ग्राहक मिलने पर नवजात बच्चों को चुराकर बेचता था… जिसने अलग-अलग राज्यों में बच्चे चोरी की घटना को अंजाम दिया था… नवजात बच्चा पाने के लिए बच्चे की बोली लगाते थे… इस गिरोह में हॉस्पिटल में काम करने वाली 2 महिलाएं भी शामिल हैं… तस्करों ने गोद लेने का झांसा देकर मासूम का ढाई लाख में सौदा किया था… बता दें कि पुलिस ने 5 दिन के मासूम को बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है… आरोपियों में 4 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं…