उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में गोदाम में तराबी की नमाज पढ़ने को लेकर बंजरंग दल ने हंगामा कर दिया…जनपद के कटघर थाना इलाके के लाजपत नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक गोदाम में तराबी की नमाज पढ़ने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
ALSO READ स्पॉट लाइट : आतंकित अतीक खौफजदा माफिया !
वही इस मामले में जांच के बाद एसएसपी ने तमाम आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया…एसएसपी ने जाकारी दी मामला संपत्ती विवाद का है…इसलिए जबरन मामले को तूल दिया जा रहा है…किसी भी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के धार्मिक कार्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है..