मध्यप्रदेश में 5 सितंबर को खत्म हो सकता है मानसून ब्रेक

also read सूर्य पर पहुंचने वाला पहला देश बनेगा भारत ,2 सितम्बर को लांच होगा आदित्य-L1

Bhopal : MP में आया Monsoon, बैतूल-खंडवा में बरसे बादल; भोपाल और इंदौर में  72 घंटों में हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक 5 सितंबर को खत्म हो सकता है। जबलपुर-शहडोल संभाग समेत पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदलेगा, लेकिन तेज बारिश होने का अनुमान कम है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहले यह 5-6 सितंबर तक रहने का अनुमान था, लेकिन 1-2 सितंबर से ही पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

The weather will change from September 2, it will rain in Jabalpur-Shahdol;  before heat effect | 2 सितंबर से बदलेगा मौसम, जबलपुर-शहडोल में होगी बारिश -  Dainik Bhaskar

फिलहाल, प्रदेश में कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज धूप निकलेगी। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बता दें कि प्रदेश में बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश के आंकड़े में कमी आ रही है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 11 कम और पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 18% कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *