also read Lucknow : युवाओं को लेकर संवेदनशील योगी सरकार, लाखों युवाओं को मिला रोजगार

केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान जिससे करोडो लोगो को होगा फायदा। बता दे की रक्षाबंधन के त्योहार पर देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ताओं को उपहार के तौर पर प्रति सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने और 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन जारी करने की आज घोषणा कर दी है । मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यहां मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि देश की बहनों को तोहफे के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इससे वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने पर 7680 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। आपको बता दे की इससे 200 रुपये की मौजूदा सब्सिडी के साथ ही 200 रुपये की कमी का भी फायदा होगा। उन्हें अब 400 रुपये बचेंगे। बता दें कि कोरोना के बाद घरेलू गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलेंडर 1150 रुपये का मिल रहा है। केंद्र सरकार के इस ऐलान से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, देश में गैस की कीमतें 15 दिनों बाद परिवर्तित होती हैं। यानी बदलती रहती हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष हमेशा से ही मोदी सरकार पर हमला करता रहा है। गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर कांग्रेस ने कई बार नरेंद्र मोदी के पिछले बयानों और स्मृति ईरानी पर तंज कसा है।

ऐसे में अगर राज्यों की बात करे तो मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा आज से तीन दिन पूर्व में ही कर दिया था। ऐसे में मध्यप्रदेश वासियो को डबल फायदा मिल रहा है , उधर केंद्र ने 400 रुपये घटा दिया है इधर मामा ने भी ,तो कही न कही इससे लाभार्थियों को बड़ा फायदा होगा। ऐसे में विपक्षी खेमे में काफी मायूसी छा गयी है, क्योकि कमलनाथ इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ने के लिए कहते थे ,कही न कही भाजपा ने उनसे ये भी मौका छीन लिया।
report by – ayush singh