बदमाशों ने देर रात रेलवे स्टेशन से अगवा की बच्ची,झाड़ियों में मिला शव

ALSO READ:नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने से भड़की कांग्रेस ,भाजपा पर साधा निशाना

काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पिता और मां के बीच सोई पांच साल की मासूम बच्ची की बेहरमी से हत्या कर दी गई।मासूम का ज़बरदस्ती मुँह बाँध दिया गया।

मासूम का शव झाड़ियो से बरामद किया गया है।पीड़ित का परिवार चंदौली जिले के मुगलसराय की रेल कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले है परिवार वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बनारस आकर दोना-पत्ता बेचने का काम करता है।इसी के सिलसिले में 14 अगस्त को वह अपनी पत्नी,तीन बेटियों, और मां के साथ ट्रेन से वाराणसी पहुंचा। वापसी में परिवार वालो को देरी हो गयी जिसके बाद परिवार वाले स्टेशन पर ही सो गए।जब व्यक्ति उठा तो उससे उसकी बेटी गायब मिली।बेटी को लगातार परवार वालो ने ढूंढा लेकिन बेटी नहीं मिली। जिसके बाद परिवार वालो ने इसकी शिकायत पुलिस को की अगले दिन पीड़िता का शव झाड़ियों में मिला। वही पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई खास सुराग नहीं मिला।जिस स्टेशन पर यह हादसा हुआ। cctv नहीं होने से आरोपी का पता नहीं चल पाया है। काशी रेलवे स्टेशन और उसके आस पास का इलाके का यह पहला मामला नहीं है।यह स्टेशन रोजाना शाम ढलते ही जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। इलाके में पथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहती है। यह सिलसिला रोजाना रहता है जोकि ऐसे हादसों को बढ़ावा देती है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की निगरानी नहीं रहती है। वही आदमपुर थाने की पुलिस की रात्रिकालीन गश्त भी नहीं के बराबर ही रहती है, इसलिए लोग रेलवे स्टेशन जाने से रात में घबराते है वही खासकर महिलाए उधर जाने से कतराती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *